hajipur news. रुपये के लेन-देन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट

बिदुपुर थाना क्षेत्र के सहदुल्लाहपुर चकफरीद गांव का मामला, घायलों को सदर अस्पताल किया गया रेफर

By GOPAL KUMAR ROY | October 15, 2025 7:56 PM

बिदुपुर. थाना क्षेत्र के सहदुल्लाहपुर चकफरीद गांव में बुधवार को रुपये के लेन देन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मारपीट में एक पक्ष के चार लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं, जिन्हें बिदुपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार शत्रुघ्न राय का लड़का सोनू कुमार 20 दिन पूर्व घाट पर नाव से बालू गिराने के नाम पर 60 हजार रुपया कृष्ण कुमार से कर्ज लिया था. एक सप्ताह में पैसे लौटाने को बोला गया था. समय समाप्त होने के बाद जब पैसे लौटाने को लेकर विवाद हुआ और जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में पंछीलाल राय का 28 वर्षीय पुत्र कारू कुमार, अजय कुमार, रंजित कुमार, कृष्णा कुमार घायल हो गये हैं. घटना की सूचना पर 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को बिदुपुर अस्पताल पहुंचाया. जहां से सभी को रेफर कर दिया गया. मामले में पुलिस ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है