hajipur news. डॉ सीवी रमन विवि में हुआ दिवाली व छठ पूर्व समारोह

डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय में शुक्रवार को संस्कारों का संगम नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By GOPAL KUMAR ROY | October 17, 2025 6:14 PM

भगवानपुर. डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय में शुक्रवार को संस्कारों का संगम नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिवाली और छठ के त्योहारों को मनाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल द्वारा किया गया था. कार्यक्रम में मंच का संचालन सुयश और रिद्धिमा ने किया. कार्यक्रम में डीन छात्र कल्याण डॉ अमरीश कुमार सिंह, सहायक कुलसचिव ओंकार शरद, डॉ आकांक्षा, लवली आनंद, सोनाली सिन्हा और शालिनी सिंह की मुख्य भूमिका रही. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगोली बनाई गई. साथ ही छठ पूजा के गीत और नृत्य का सम्मोहक मंचन भी किया गया. इस अवसर पर कुलसचिव डॉ बृजेश सिंह ने दिवाली और छठ के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को शुभकामनाएं दीं. प्रति कुलपति डॉ बसंत सिंह ने दिवाली और छठ की शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित दिवाली मनाते हुए ग्रीन पटाखों के प्रयोग पर बल दिया. इस कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिवाली और छठ के त्योहारों के महत्व को समझा और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का अवसर प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है