hajipur news. मोबाइल के माध्यम से अरेस्ट कर लोग लोगों को लूट रहे अपराधी
बीएमडी महाविद्यालय, दयालपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से साइबर सुरक्षा माह पर हुई कार्यशाला
राजापाकर. बीएमडी महाविद्यालय, दयालपुर के सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से साइबर सुरक्षा माह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रविरंजन कुमार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल दुनिया में क्राइम भी डिजिटल हो रहा है. आज विकसित होती दुनिया एवं डिजिटल युग में अपराधी साइबर माध्यम से अपराध को अंजाम दे रहे हैं. मोबाइल के माध्यम से अपराधी डिजिटल अरेस्ट कर लोगों से लूट रहे हैं. कभी भी अनजान नंबर से फोन आने पर ओटीपी नहीं बताना चाहिए. ऑनलाइन मार्केटिंग की खरीदारी करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. प्रो रविरंजन कुमार ने कहा कि हमें अपने मोबाइल में अनावश्यक एप डाउनलोड नही करना चाहिए. किसी भी अनजान लिंक को क्लिक नहीं करना चाहिए. नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे का लेनदेन करना चाहिए. यह काफी सुरक्षित है. हमें किसी भी साइबर खतरे से सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है. सभी लोगों को जागरूक करना है. कार्यशाला में छात्र सोनू कुमार, विक्रम कुमार, रजनीश कुमार, छात्र स्वीटी कुमारी, अदिति कुमारी सुहानी कुमारी अनिशा कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
