hajipur news. बाइक की डिक्की से देसी शराब बरामद

मिश्रौलिया चौक के पास सड़क किनारे खड़ी एक संदिग्ध बाइक की डिक्की से बरामद हुई साढे आठ लीटर देसी शराब

By GOPAL KUMAR ROY | October 17, 2025 6:51 PM

पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना पुलिस ने आइटीबीपी जवानों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को मिश्रौलिया चौक के पास सड़क किनारे खड़ी एक संदिग्ध बाइक की डिक्की से साढे आठ लीटर देसी शराब बरामद की है. इस दौरान कारोबारी मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्ती के दौरान मिश्रौलिया चौक के समीप पहुंची ही थी कि पुलिस को देख एक व्यक्ति अपनी बाइक छोड़कर भाग गया. शक होने पर जब बाइक की डिक्की की तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक के थैले में भरी देशी शराब बरामद की गईं. पुलिस ने मौके से बाइक और शराब दोनों को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार कारोबारी की पहचान कर उसके विरुद्ध अवैध शराब कारोबार के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही बाइक के आनर को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है