hajipur news. 60 भैंस लदा कंटेनर जब्त, तीन आरोपित गिरफ्तार

सराय थाना क्षेत्र में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर अख्तियारपुर पटेढ़ा गांव में टोल टैक्स के समीप पुलिस ने की कार्रवाई

By GOPAL KUMAR ROY | October 15, 2025 7:13 PM

सराय. सराय थाना क्षेत्र में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर अख्तियारपुर पटेढ़ा गांव में टोल टैक्स के समीप मंगलवार रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर कंटेनर में छिपा कर ले जा रहे 60 भैंस सहित कंटेनर को जब्त करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार को गुप्त सूचना मिली की एनएच 22 पर मुजफ्फरपुर की ओर कंटेनर में तस्करी के लिए छिपा कर 60 भैंस एवं उनके बच्चों को बंगाल ले जाया जा रहा है. इसकी जानकारी गश्ती पुलिस को दी गयी. गश्ती में तैनात एसआइ नागेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ टोल टैक्स के समीप सड़क पर वाहन चेकिंग चलाया. वाहन जांच के दौरान कंटेनर से पुलिस ने 60 भैंस के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नालंदा के सिरहटा गांव निवासी महेश पासवान और पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी विकास कुमार व शाहनवाज आलम के रूप में हुई है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया है. भैंसों को मोतिहारी भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है