hajipur news. जदयू प्रत्याशी बनाये जाने पर महेंद्र राम को दी बधाई

प्रखंड जदयू अध्यक्ष अवधेश राय ने बताया कि 17 अक्टूबर यानी आज महनार अनुमंडल में जदयू प्रत्याशी महेंद्र राम नामांकन करेंगे

By GOPAL KUMAR ROY | October 16, 2025 7:28 PM

राजापाकर. एनडीए कार्यकर्ताओं ने जदयू के महेंद्र राम को राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भी बधाई दी है. प्रखंड जदयू अध्यक्ष अवधेश राय ने बताया कि 17 अक्टूबर यानी आज महनार अनुमंडल में जदयू प्रत्याशी महेंद्र राम नामांकन करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया है. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय, किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, बजरंगी सिंह, भीम कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष माधवी सिंह, मंजय कुशवाहा, आलोक पासवान, आनंद कुमार, अमरजीत सिंह, ब्रजकिशोर गुप्ता, शिवनाथ सिंह, शंकर सिंह, शत्रुघ्न सिंह, माधव सिंह, सुबोध सिंह, कमलनाथ चौहान सहित अनेक लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है