hajipur news. दीपों को सजाकर बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
गाजीपुर स्थित जेपीएस एनटीटी संस्थान में शनिवार को दीपोत्सव एवं दीप सजावट प्रतियोगिता
देसरी. दीपावली को देखते हुए कई स्थानों पर दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच गाजीपुर स्थित जेपीएस एनटीटी संस्थान में शनिवार को दीपोत्सव एवं दीप सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निदेशक आभा सिंह ने बताया कि संस्कृति और परंपरा हमारे देश की पहचान है. जिसके लिए हमारा देश विश्व भर में प्रसिद्ध है. आज बच्चों को भी अपने संस्कृति से जुड़कर अपनी परंपरा और आध्यात्मिक राह को अपनाने पर जोर देते हुए इन्होंने कहा कि जीवन में पर्व त्योहार का विशेष महत्व है. दीपावली दीप के साथ साथ भाईचारे और एक सूत्र में बंधने का त्योहार है. हमारी शिक्षा का असली उद्देश्य भी मानवता की ओर जाना ही होता है. शिक्षक अनिल कुमार ने कहा कि ये सनातन युग से चली आ रही हमारी संस्कृति की पहचान है. इस पर्व पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करके धन और समृद्धि की कामना की जाती है. दीप सजावट में प्रथम विजेता अनन्या सिंह, दूसरे स्थान तनीषा गुप्ता, तीसरे स्थान शमा प्रवीण, चौथे स्थान प्रियंका कुमारी और पांचवें स्थान अनीश कुमार को प्राप्त हुआ. सभी विजेताओं को संस्थान के तरफ से उपहार देकर सम्मानित किया गया. दूसरी ओर संत माईकल पब्लिक स्कूल देसरी में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर रंगोली बनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
