hajipur news. 73 लोगों पर की गयी सीसीए की कार्रवाई

छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन सक्रिय है

By GOPAL KUMAR ROY | October 18, 2025 6:12 PM

महुआ. महुआ अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 73 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. इन लोगों को चुनाव के दौरान दूसरे थाना क्षेत्र में रखा जायेगा. छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन सक्रिय है. भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर एसडीपीओ संजीव कुमार खुद को मॉनिटरिंग कर रहे है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश का पालन करते हुए क्षेत्र के विभिन्न थाना के थानाध्यक्षों ने चुनाव के दौरान अशांति फैलाने, मतदाताओं को धमकाने या फिर किसी तरह अफवाह फैलाकर मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने वाले 73 लोगों को चिन्हित कर सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है. जिसे मतदान के दिन एक थाना से दूसरे थाना क्षेत्र में रखा जायेगा. वही क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अर्ध सैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है