hajipur news. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने की पीडीएस दुकानों की जांच

उन्होंने इस दौरान उपभोक्ताओं को दिये जा रहे खाद्यान्नों की गुणवत्ता की जांच की

By Abhishek shaswat | August 30, 2025 5:53 PM

पातेपुर. पातेपुर प्रखंड की कई पीडीएस दुकानों का शनिवार को प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदिति भारती ने जांच की. उन्होंने इस दौरान उपभोक्ताओं को दिये जा रहे खाद्यान्नों की गुणवत्ता की जांच की. वहीं, उपभोक्ता वितरण व्यवस्था से संतुष्ट है कि नहीं, यह भी पोषक क्षेत्र के लाभुकों से भी पूछताछ की गई. बताया प्रभारी एमओ ने प्रखंड की मौदह बुजुर्ग, टेकनारी, सिमरबारा, सैदपुर डुमरा पंचायतों में भ्रमण कर जन वितरण की दुकानें की जांच की. जांच के दौरान दुकान पर डीलर मौजूद रहे. इस मौके पर एमओ ने पीडीएस दुकानदारों को कई आवश्यक निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है