hajipur news. महनार में थाना मोड़ से मदन चौक तक हटाया गया अवैध कब्जा
अतिक्रमण और जाम की समस्या से जूझ रहे महनार बाजार में प्रशासनिक अभियान शुक्रवार को दूसरे दिन भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहा
महनार. अतिक्रमण और जाम की समस्या से जूझ रहे महनार बाजार में प्रशासनिक अभियान शुक्रवार को दूसरे दिन भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहा. गुरुवार को अम्बेडकर चौक से थाना मोड़ तक बड़े पैमाने पर की गई कार्रवाई के बाद शुक्रवार की सुबह से ही टीम सड़क पर उतर गई और थाना मोड़ से मदन चौक तक फैले अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई. अभियान के दौरान सड़क को उसके मूल स्वरूप में लौटाने के उद्देश्य से कदम-दर-कदम कार्रवाई की गई.
पुलिस बल, दंडाधिकारी, नगर परिषद कर्मी और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने पैदल मार्च करते हुए सड़क किनारे लगे अवैध ठेला-खोमचा, बढ़े हुए टीन-शेड, बांस-बल्ली, बोर्ड, दुकानों के आगे फैलाया गया सामान और अवैध पार्किंग को हटाया. जहाँ-जहाँ जाम का मुख्य कारण बने अतिक्रमण मिले, मौके पर ही तोड़कर हटाए गए. टीम बिना रुके पूरे मार्ग पर आगे बढ़ते हुए सड़क को पूरी तरह साफ कराने में जुटी रही.दोबारा कब्जा करने पर होगी कार्रवाई
अभियान में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार, महनार सीओ प्रदीप कुमार और थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह अपनी-अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे. अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थानों पर दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने माना कि बाजार में हर दिन लगने वाला जाम अब असहनीय होकर लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा था. लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की, पर साथ ही कहा कि इस बार लगातार निगरानी जरूरी है, ताकि बाजार दोबारा अतिक्रमण की चपेट में न लौट जाए.
कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि यह विशेष अभियान चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगा. शुक्रवार को थाना मोड़ से मदन चौक के बीच की कार्रवाई के बाद अगले चरण में पटेल चौक, स्टेशन रोड और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सख्त एक्शन चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाजार की यातायात व्यवस्था सुधरना अब प्राथमिकता है और अतिक्रमण हटाने का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
