hajipur news. पूर्व विधायक को जदयू से टिकट नहीं मिलने पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा

वैशाली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राज किशोर सिंह को जदयू ने नहीं दिया टिकट

By GOPAL KUMAR ROY | October 17, 2025 7:09 PM

वैशाली. वैशाली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राज किशोर सिंह को जदयू प्रत्याशी नहीं बनाये जाने से नाराज प्रखंड के भागवतपुर पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अनिल राय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है. मुखिया अनिल राय ने बताया कि इन्होंने पूर्व विधायक राज किशोर सिंह के प्रभाव में आकर जदयू की सदस्यता ग्रहण किया था. पार्टी से उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव में राज किशोर सिंह को प्रत्याशी बनाया जायेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष तक को पत्र लिखकर आग्रह भी किया गया था, लेकिन टिकट नहीं दिए जाने से कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है. इन्होंने कहा कि इस निर्णय से जदयू कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट गया है, इसलिए मैं जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है