Bihar News: बहन की डोली से पहले उठ गयी भाइयों की अर्थी, घर में पसरा मातम

Bihar News: मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया. परिजन सहित पूरे ग्रामीण गम में डूब गए.

By Ashish Jha | May 5, 2025 9:46 PM

Bihar News: हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले के महनार मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया है. चांदपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर रसलपुर गांव के पास हुए इस सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत 3 युवकों की मौत हो गई. तीनों लोग बाइक पर सवार होकर भुइयां बाबा की पूजा से पहले न्योतन के लिए दही लाने जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया. तीनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई.

तीनों की मौके पर ही मौत

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मृत युवक के बहन की शादी होनी थी. रविवार की देर शाम नूतन पूजा के लिए लड़की के दो भाई एक अन्य शख्स के साथ दही लाने गया था. इसी दौरान बाइक से दही लाने के लिए निकले तीन युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग चांदपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर रसलपुर गांव के पास की है.

गम में डूबा शादी वाला का घर

तीनों युवक की पहचान चांदपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी महेश भगत के पुत्र सोनूकुमार, अवधेश भगत के पुत्र राजीव कुमार, लाल मोहन भगत के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई. मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. शादी के घर में इस हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है. शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया. परिजन सहित पूरे ग्रामीण गम में डूब गए.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि