hajipur news. कंटेनर से 173 कार्टन विदेशी शराब बरामद, ट्रक व बाइक जब्त
गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल डीहवारनी स्थान के समीप मुजफ्फरपुर सीमा से सटे इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की
गोरौल.
थाना क्षेत्र के गोरौल डीहवारनी स्थान के समीप मुजफ्फरपुर सीमा से सटे इलाके में गोरौल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 1532 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. मिली जानकारी के अनुसार, गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक कंटेनर से शराब की खेफ उतारी जा रही है. पुलिस दल-बल साथ के मौके पर पहुंची. वहां मौजूद लोगो ने पुलिस को देखते ही भागने लगे. अंधेरे का फायदा उठाकर वहां मौजूद सभी लोग भाग निकले. हालांकि पुलिस ने मौके पर मौजूद कंटेनर की तलाशी ली, तो उसमें से मध्यप्रदेश निर्मित 173 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई. पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक और बाइक को भी जब्त कर लिया है. छापेमारी के दौरान भागे लोगों की पहचान के लिए पुलिस लगातार छानबीन कर रही है.थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने शराब बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इन्होंने कहा कि इस अवैध कारोबार में संलिप्त सभी लोगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
