hajipur news. शादी के चौथे दिन संदिग्ध परिस्थिति में दुल्हन की हुई मौत
मृतका की पहचान जंदाहा थाना के रामपुर चकलाला निवासी किशन कुमार की पत्नी सरस्वती देवी के रूप में की गई
जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर चकलाला गांव में एक नई नवेली दुल्हन की संदिग्ध मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते बुधवार की है. घटना की सूचना पर पहुंची जंदाहा थाना पुलिस ने गुरुवार को मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मृतका की पहचान जंदाहा थाना के रामपुर चकलाला निवासी किशन कुमार की पत्नी सरस्वती देवी उम्र करीब 23 वर्ष के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर थाना के सिमरा निवासी विक्रम कुमार की बहन सरस्वती कुमारी की शादी बीते एक दिसंबर को जंदाहा थाना के रामपुर चकलाला निवासी रामनाथ साह के पुत्र किशन कुमार के साथ धूमधाम के साथ हुई थी. बताया जाता है कि बीते 2 दिसंबर की शाम सरस्वती देवी अपने ससुराल रामपुर चकलाला आई. ससुराल के लोगों के अनुसार 2 दिसंबर की देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए जंदाहा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज के पश्चात चिकित्सक द्वारा 3 दिसंबर की शाम उसे गंभीर स्थिति को लेकर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि परिजन उसे पीएमसीएच पटना ले गए, लेकिन वहां चिकित्सकों की हड़ताल के कारण उसे फिर हाजीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गई. वहीं मृतका के भाई विक्रम कुमार के अनुसार वह अपनी बहन की शादी के पश्चात विदाई के बाद अपने बहन के ससुराल आया था. बीते मंगलवार को उसकी तबीयत खराब होने पर जंदाहा एवं हाजीपुर के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया जहां चिकित्सक द्वारा उनकी बहन के पूरे शरीर में जहर फैल जाने से स्थिति नाजुक बताते हुए इलाज किया गया. लेकिन बुधवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शहर में जहर फैलने को बताया जा रहा कारण मृतका के भाई के अनुसार उसकी बहन की मौत शरीर में जहर फैल जाने से होना बताया जाता है. जबकि ससुराल के लोगों द्वारा मृतका को पहले से बीमार होने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ जाने पर इलाज के दौरान मौत होने की बात बताई जाती है. मृतका के मायके वालों द्वारा उसके शरीर में जहर फैल जाने से मौत हो जाने का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस मामले के जांच पड़ताल में लगी है. इस मामले में अब तक किसी प्रकार का लिखित आवेदन जंदाहा थाना पुलिस को प्राप्त नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन प्राप्त होने पर नियम अनुसार कार्रवाई एवं मामले का अनुसंधान किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
