hajipur news. ट्राइसाइकिल रेस में सोहेल रहे प्रथम स्थान पर
बिदुपुर प्रखंड स्थित बुनियाद केंद्र में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
हाजीपुर. बिदुपुर प्रखंड स्थित बुनियाद केंद्र में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें ट्राइसाइकिल रेस में नौ दिव्यांगजनों ने भाग लिया. प्रथम स्थान मो सोहेल, द्वितीय स्थान राहुल कुमार तथा तृतीय स्थान रामू कुमार ने प्राप्त किया. बैसाखी रेस में पांच, चित्रकला प्रतियोगिता में 13 दिव्यांगजनों ने भाग लिया. सभी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
अपने क्षेत्र में बेहतर करने वालों को किया सम्मानित
इसके अतिरिक्त जिला के वैसे दिव्यांगजन, जिन्होंने खेल, सामाजिक कार्य एवं अन्य क्षेत्रों में अपनी विशेष पहचान बनाई है. उन्हें शॉल एवं बुके देखकर सम्मानित किया गया. अपर समाहर्ता ने दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं वरदान है. दिव्यांग व्यक्ति भी अपने जीवन में हिम्मत से मेहनत जारी रखते हुए अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं. उनके द्वारा बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से दिव्यांगजनों को उचित सम्मान एवं अधिकार देने हेतु उठाये गए आवश्यक कदम को दिव्यांगजनों के बीच रखा गया.योजनाओं की दी गयी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग के द्वारा सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं यथा संबल योजना, दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए विशेष शिविर तथा दिव्यांगजनों के हित में सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन उद्यमी योजना एवं दिव्यांगजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इन योजनाओं के ज़रिए सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को शिक्षा एवं रोजगार प्रदान किया जा रहा है. जिससे दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बन सके.कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगो के द्वारा मुख्यमंत्री के द्वारा विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को दिए गये विशेष संदेश को भी सुनाया गया. कार्यक्रम के अंत में दिव्यांगजनों के बीच 11 बैटरी चालित ट्राइसाइकिल एवं दो श्रवण यंत्र का भी वितरण किया गया. आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी बिदुपुर, बुनियाद केंद्र के सभी कर्मी, दिव्यांगजन संघ के जिला स्तरीय सदस्यों सहित दिव्यांगजनों की महत्वपूर्ण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
