hajipur news. युवक की पिटाई के बाद छत से फेंके जाने के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

एसडीपीओ ने बताया कि वीडियो में दिख रहे सभी व्यक्तियों की पहचान की जा रही है

By Shashi Kant Kumar | December 4, 2025 10:43 PM

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र में भीड़ द्वारा एक युवक की पिटाई एवं छत से फेंकने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपित से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इस संबंध में सदर 01 एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि एक दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक स्थित एक दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो में एक युवक, जो मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है, हाथ में घातक हथियार लिये दिख रहा था और भीड़ द्वारा उसकी पिटाई की जा रही थी. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस एवं डायल-112 की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ से घायल युवक राहुल कुमार रंजन निवासी-सुभाष चौक, थाना-नगर को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. उसका उपचार जारी है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है. घटना को गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो व संबंधित तथ्यों की जांच प्रारंभ कर दी गयी. एसडीपीओ ने बताया कि वीडियो में दिख रहे सभी व्यक्तियों की पहचान की जा रही है तथा घटना में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. जांच के क्रम में घायल युवक की पिटाई करने वाली भीड़ में एक युवक की पहचान की गयी. पहचान के बाद मूल रूप से समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी के रहने वाले और वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कालोनी में रह रहे प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है