hajipur news. अंडरपास छोटा बनाये जाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

लालगंज थाना क्षेत्र की युसुफपुर पंचायत से होकर बन रहे नये फोरलेन का अंडर पास छोटा और संकरा बना दिया गया है

By Shashi Kant Kumar | December 3, 2025 10:36 PM

लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र की युसुफपुर पंचायत से होकर बन रहे नये फोरलेन का अंडर पास छोटा और संकरा बनाये जाने को लेकर बुधवार के दिन विवाद बढ़ गया. काफी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी मिलते ही हाजीपुर एसडीएम रामबाबू बैठा भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान कई थानों की पुलिस एवं लालगंज सीऔ भी सूचना पर पहुंची. लोगों ने बताया कि एनएच पर बनाए गए छोटे अंडर पास पर मिट्टी भरे जाने को लेकर सैकड़ो स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा कर दिया. मिट्टी भराई कार्य को भी रोक दिया गया. घटना की सूचना पर लालगंज पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर मामला को शांत कराया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर डटे रहे. जिसके बाद हाजीपुर एसडीएम रामबाबू बैठा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या को समझा. इस मौके पर रमनलाल यादव, हरेंद्र राम, गरीबनाथ सिंह, संतोष कुमार राय, नितेश यादव, जलेश्वर साह, कमलदेव राय, लखेन्द्र साह, मंटू सहनी, रितेश ठाकुर, आशुतोष ठाकुर,कैलाश ठाकुर, हीरालाल साह, राजेन्द्र राय, जगन्नाथ राय, मिंटू राय, अवधेश राय आदि लोगों का आरोप है कि युसुफपुर पंचायत में नव निर्माण एनएच के उस पार के चार पांच गांव में तकरीबन 15 से 20 हजार की जनसंख्या है और कृषि के महत्वपूर्ण क्षेत्र से जुड़ा क्षेत्र है. गांव की ओर जानेवाली हाइवे के नीचे से जो अडंरपास निकाला है उसकी ऊंचाई और चौड़ाई काफी कम है. जिससे उस गांव में ट्रक या अन्य कोई बड़ा वाहन प्रवेश नहीं कर पायेगा. जिससे यहां के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. पूर्व में कई बार जिला प्रशासन को लिखित रूप से आवेदन दिया था. जिसके बाद आश्वसन दिया गया था कि अंडरपास की ऊंचाई और चौड़ाई को बढ़ाया जायेगा, लेकिन बुधवार को बिना बताए उक्त अंडरपास में मिट्टी भरने का काम किया जा रहा था. जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा रोक लगा दिया गया है. इस संबंध में हाजीपुर एसडीएम रामबाबू बैठा ने कहा कि ग्रामीणों को छोटा अंडरपास बनाए जाने को लेकर समस्या थी. विभाग के इंजीनियर को बुलाकर समाधान निकालने को कहा गया है. जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है