hajipur news. अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की गयी जान
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा
भगवानपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन से ठोकर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. लेकिन पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी व्यक्ति के पटना जाने के क्रम में रास्ते में मौत होने के बाद एम्बुलेंस चालक ने वापस सदर अस्पताल में ही लाकर रख दिया. जिसके बाद सराय पुलिस मृत व्यक्ति के संबंध में कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान सराय थाना क्षेत्र के ही अकबर मलाही गांव निवासी स्व जगदीश पांडे के करीब 55 वर्षीय पुत्र अजीत पांडेय के रुप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया के अनुसार बुधवार की शाम मृतक अजीत पांडेय घर से सराय बाजार जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजन गुरुवार की सुबह से ही खोजबीन शुरू कर दिया था. शाम में जब मामले के संबंध में परिजन सराय थाना पहुंचे तब पता चला कि एक व्यक्ति बुधवार की शाम दुर्घटना में जख्मी होने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है और शव पोस्टमार्टम में चला गया है. तब जाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंच कर शव की पहचान अजीत पांडेय के रूप में की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
