hajipur news. भ्रष्टाचार के आरोपित राजस्वकर्मी को डीएम ने किया बर्खास्त
भ्रष्टाचार और लापरवाही के मामलों पर कड़ा निर्णय लेते हुए तीन राजस्वकर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गयी है
हाजीपुर. भ्रष्टाचार और लापरवाही के मामलों पर कड़ा निर्णय लेते हुए तीन राजस्वकर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गयी है. इस मामले में बताया गया है कि हाजीपुर अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी संजय कुमार दास पर दाखिल-खारिज के एक मामले में रिश्वत मांगने का आरोप प्रमाणित पाया गया. इस गंभीर कदाचार को देखते हुए डीएम वर्षा सिंह ने उनकी सेवा से बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है. इसके अलावा, राजस्व कार्यों में लगातार लापरवाही बरतने के आरोप में राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनकी दो वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही राजस्व कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार को भी अपने कार्यों में शिथिलता और गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का दोषी पाए जाने पर एक वेतन वृद्धि पर रोक की सजा दी गई है. डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार, अनियमितता और शिथिलता के मामलों में जिला प्रशासन की नीति जीरो टॉलरेंस की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
