गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के कार्मेनी गाजी गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान शराब के नशे में धुत कुछ युवकों द्वारा मारपीट किये जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें इलाज के लिए बाद में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मारपीट में घायल राम विनोद पांडेय, प्रकाश पांडेय और विकास पांडेय गंभीर बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार सभी लोग मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में शराब के नशे में मौजूद कुछ युवकों ने बेवजह विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और लाठी-डंडे से मारपीट की गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना की सूचना कुचायकोट थाना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही जा रही है. ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
