रास्ते में घेर कर युवक को घायल कर रुपये छीने, प्राथमिकी
थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी गांव के एक युवक को मारपीट कर घायल कर तीन हजार रुपये छीन लिये गये.
थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी गांव के एक युवक को मारपीट कर घायल कर तीन हजार रुपये छीन लिये गये. इसको लेकर प्यारेपुर टोला लोहरपट्टी गांव के खालिद असलम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि शहर के हजियापुर में पढ़ने के लिए रहता हूं. घर से हजियापुर बाइक से जा रहा था. जैसे ही लोहरपट्टी सोकन मोड़ के पास पहुंचा, तो पहले से घात लगाये पान उर्फ आरिफ सहित अन्य लोग बाइक को घेर कर मारपीट कर घायल कर पॉकेट से तीन हजार रुपये निकाल लिये. उसका इलाज सदर अस्पताल में हुआ. झगड़े का कारण मेले में झूला पर चढ़ने का विवाद बताया जा रहा है. प्राथमिकी में खालिद असलम ने सीवान जिले के बड़हरिया थाने के जलटोलिया गांव के पान उर्फ आरिफ, दानिश, शाहीद और चांद को आरोपित किया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
