चमनपुरा में हुई अगलगी में दो घर जले, महिला झुलसी
बैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव में पछुआ हवा के झोंके तथा प्रचंड गर्मी के बीच बुधवार की दोपहर में अचानक हुई अगलगी में दो घर जलकर राख हो गये.
बैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव में पछुआ हवा के झोंके तथा प्रचंड गर्मी के बीच बुधवार की दोपहर में अचानक हुई अगलगी में दो घर जलकर राख हो गये. इसमें 16 बकरियां, एक बाइक और तीन साइकिल भी जलकर खाक हो गयी. आग बुझाने के दौरान एक महिला भी बुरी तरह से झुलस गयी. उसे पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी द्वारा ले जाकर सीएससी में भर्ती कराया गया. उधर घटना की सूचना पाकर स्थानीय सीओ गौतम कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचकर आग बुझाने में सफल रहे. सीओ ने पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए सांत्वना दी. बताया जाता है कि चमनपुरा गांव के जमादार साह के दो पुत्र श्रीभगवान साह तथा जय भगवान साह के घर जलकर राख हो गये हैं. इसमें घर में रखे बर्तन, बिछावन, जलावन, अनाज, जेवर तथा कुछ नकद भी जल गये. अगलगी के दौरान जय भगवान साह की पत्नी मीरा देवी के भी झुलस कर जख्मी होने की सूचना है. जिसे इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
