बैकुंठपुर में पुरानी रंजिश में खेत में लगी गेहूं की फसल को ट्रैक्टर चला किया नष्ट

बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के रामगढ़ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर खेत में लगी गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 5, 2025 6:16 PM

बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के रामगढ़ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर खेत में लगी गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया गया. घटना को लेकर रामगढ़ गांव के जलेश्वर सिंह ने गुरुवार की देर शाम थाने में चार नामजद एवं 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. आवेदन में किसान जलेश्वर सिंह ने कहा है कि मेरे गांव के ही चार लोग कुछ अन्य लोगों के साथ अपने-अपने हाथ में लाठी, भाला एवं फरसा लेकर पहुंचे और ट्रैक्टर से गेहूं की फसल लगे खेत को जोतने लगे. इसका विरोध करने पर आरोपितों ने कहा कि पूर्व के मुकदमा का खर्चा 10 लाख रुपये लेकर आओ, नहीं तो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. बाकी लोग भी मारपीट पर उतारू हो गये. किसान ने कहा है कि रुपये देने से इनकार करने पर गेहूं का फसल को ट्रैक्टर से जोतकर नष्ट कर दिया गया. आरोपितों ने मुकदमा खर्च नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले का छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है