कटेया में मां-बेटी के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में मां-बेटी के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता राजल देवी, पति छोटेलाल प्रजापति ने थाने में आवेदन देकर पांच लोगों पर आरोप लगाया है.
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में मां-बेटी के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता राजल देवी, पति छोटेलाल प्रजापति ने थाने में आवेदन देकर पांच लोगों पर आरोप लगाया है. शिकायत के अनुसार तीन दिसंबर की सुबह लगभग 4 बजे उनका पांच वर्षीय पुत्र घर के बाहर सड़क पर शौच करने गया था. इसी बात को लेकर उसी गांव के पट्टीदार राजदेव प्रजापति सहित चार अन्य लोग उनके घर में घुस आये और उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगे. विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडे से राजल देवी पर भी हमला किया, जिससे वह घायल हो गयीं. हो-हंगामा होने पर आरोपित वहां से फरार हो गये. पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
