कुचायकोट विधायक पप्पू पांडे से समाजसेवियों ने की मुलाकात

गोपालगंज. कुचायकोट के लोकप्रिय विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे से गुरुग्राम में पूर्वांचल मूल के समाजसेवियों एवं राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं ने शिष्टाचार मुलाकात की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 5, 2025 6:50 PM

गोपालगंज. कुचायकोट के लोकप्रिय विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे से गुरुग्राम में पूर्वांचल मूल के समाजसेवियों एवं राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं ने शिष्टाचार मुलाकात की. यह मुलाकात उनके पुत्रवत भतीजे एवं पूर्व चेयरमैन मुकेश पांडे के ब्रेन स्ट्रोक से उबरने और स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार के बाद हुई. विदित हो कि भतीजे की गंभीर स्थिति को देखते हुए विधायक पप्पू पांडे ने भीष्म प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक वे शपथ ग्रहण नहीं करेंगे. उनके अनुसार जनता की सेवा, आस्था, और ईश्वर की कृपा से यह प्रतिज्ञा पूर्ण हुई. उन्होंने मां थावे वाली, गुरु द्रोण की नगरी तथा माता शीतला के आशीर्वाद को भतीजे के स्वस्थ होने का प्रमुख कारण बताया और सभी देवी-देवताओं व जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भतीजे की बेहतर होती स्थिति की जानकारी मिलने के बाद समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, राजेश पटेल, विवेकानंद त्रिपाठी, बीन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उनसे मिले और पुष्प-गुच्छ एवं शाॅल भेंट कर सम्मानित किया. सभी ने भतीजे के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान उपस्थितजनों ने विधायक पप्पू पांडे के त्याग, संकल्प और पारिवारिक मूल्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह कदम समाज के लिए प्रेरणादायी है. बताया जाता है कि वे अब तक हजारों बेटियों की शादी अपने निजी खर्च से कराते आये हैं. कल देर शाम इसी क्रम में सभी लोगों की मुलाकात संपन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है