आदेश की अनदेखी पर डीपीओ, बीइओ समेत तीन पर 25-25 हजार का जुर्माना

गोपालगंज. जिला अपीलीय प्राधिकरण ने सरकारी आदेशों की बार-बार अनदेखी करने के मामले में शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों स्थापना डीपीओ, बैकुंठपुर बीइओ और बांधौली बनौरा के पंचायत सचिव पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 5, 2025 7:30 PM

गोपालगंज. जिला अपीलीय प्राधिकरण ने सरकारी आदेशों की बार-बार अनदेखी करने के मामले में शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों स्थापना डीपीओ, बैकुंठपुर बीइओ और बांधौली बनौरा के पंचायत सचिव पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. यह फैसला मामला संख्या 05/2025 (सुमित कुमार बनाम जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य) से संबंधित है. प्राधिकरण ने कहा कि 11 फरवरी 2025 के आदेश का पालन नहीं किया गया और शो-कॉज नोटिस का संतोषजनक जवाब भी नहीं मिला. अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर राशि सिविल कोर्ट स्थित विधिक सेवा प्राधिकरण, गोपालगंज में जमा करने का निर्देश दिया गया है. आदेश में चेतावनी दी गयी है कि राशि जमा नहीं होने पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई समेत अन्य कानूनी कदम उठाये जायेंगे. इस सख्त निर्णय ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया और सरकारी आदेशों की अवहेलना नहीं करने का स्पष्ट संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है