हथुआ में प्रशासन कर रहा सरकारी भूमि को चिह्नित, हटाया जायेगा अतिक्रमण
हथुआ. हथुआ नगर पंचायत में प्रशासन के द्वारा सरकारी भूमि को चिह्नित किया जा रहा है. चिह्नित भूमि पर किये गये अतिक्रमण को प्रशासन के द्वारा हटाया जायेगा.
हथुआ. हथुआ नगर पंचायत में प्रशासन के द्वारा सरकारी भूमि को चिह्नित किया जा रहा है. चिह्नित भूमि पर किये गये अतिक्रमण को प्रशासन के द्वारा हटाया जायेगा. इसके बाद उस पर विभिन्न सरकारी भवन बनाये जायेंगे. हथुआ अंचल कार्यालय में सरकारी भूमि को चिह्नित करने के लिए राजस्व कर्मचारी को लगाया गया है. जो अपने हलके में सरकारी भूमि को चिह्नित करेंगे. साथ ही उसकी पैमाइश कर इसकी रिपोर्ट देंगे. इसके बाद भूमि के अभाव में विभिन्न विभागों के नहीं बने भवनों को बनाया जायेगा. सरकारी भूमि को आवंटित किया जायेगा. इसके लिए अनुमंडल से लेकर अंचल तक के सभी कर्मियों को जिम्मेदारी दी गयी है. यह बता दें कि हथुआ में सैरात एवं सरकारी भूमि उपलब्ध है. इस पर अतिक्रमण हो चुका है. मालूम हो कि सैरात व सरकारी भूमि पर राजस्व की वसूली पूर्व में की जा चुकी है. इसके बावजूद प्रशासन के द्वारा खाली पड़ी भूमि को भवनों के लिए आवंटित नहीं किया गया था. इसको लेकर धीरे-धीरे लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चिह्नित भूमि से अतिक्रमण हटाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
