24 घंटे में 21 अभियुक्त किये गये गिरफ्तार, भेजे गये जेल

गोपालगंज. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने पिछले 24 घंटे के भीतर लगातार अभियान चलाते हुए 21 मामलों में आरोपित अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By GOVIND KUMAR | December 5, 2025 6:42 PM

गोपालगंज. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने पिछले 24 घंटे के भीतर लगातार अभियान चलाते हुए 21 मामलों में आरोपित अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सिधवलिया थाना क्षेत्र से सरोज कुमार रावत और मनोज रावत को आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया. दोनों सदौवों गांव के रहने वाले हैं. नगर थाना पुलिस ने भितमेरवों गांव से असगर आलम, असरफ इमाम, महमूद आलम और शाफी आलम को आपसी मारपीट और विवाद से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया. इसके अलावा नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड 28 के सिंटु चौधरी को शराब सेवन के आरोप में हिरासत में लेकर जेल भेजा गया. कुचायकोट थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए सुनील सिंह को शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया. वहीं रामपुर खरेया के रहने वाले अरुण कुमार मांझी और अर्जुन मांझी को मारपीट और विवाद से जुड़े मामले में पकड़कर जेल भेजा गया. उचकागांव थाने के बरमाइन गांव से नीरज पटेल और संजीव पटेल को भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया. दोनों पर गंभीर विवाद और मारपीट का आरोप है. मीरगंज थाना क्षेत्र से अंशु कुमार और प्रिंस कुमार को अवैध गतिविधि और शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया. इसके अतिरिक्त रितेश कुमार और संदीप कुमार को शराब सेवन के आरोप में हिरासत में लिया गया. मांझा थाना क्षेत्र में घामापाकड़ निवासी परवेज आलम को गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. थावे थाना पुलिस ने नयाटोला हरपुर के विनोद चौधरी को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा. बैकुंठपुर थाना पुलिस ने चमरपुरा के लालबाबू राय और शिवनाथ राय को आपराधिक मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. जादोपुर थाना क्षेत्र में सिहोरवों के विशाल कुमार को शराब सेवन के आरोप में हिरासत में भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है