gopalganj news : ट्रक की टक्कर से सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत, पत्नी व चालक घायल

gopalganj news : गोपालगंज के जादोपुर थाने के मंगलपुर पुल पर हुई घटना, पत्नी की विदाई कराकर किराये की कार से लौट रहे थे दिल्ली

By SHAILESH KUMAR | May 2, 2025 10:42 PM

गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास गुरुवार की देर रात ट्रक की टक्कर से कार सवार सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक की मौत हो गयी. वहीं, उनकी पत्नी और कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा उस समय हुआ, जब वह अपनी पत्नी ऋचा शांडिल्य के साथ एक किराये की कार से गोरखपुर जा रहे थे, जहां से उन्हें बस पकड़कर दिल्ली जाना था. जख्मी कार ड्राइवर की पहचान भोजपुर जिले के नसरथपुर निवासी अखिलेश सिंह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पुणे निवासी पवन प्रकाश पाठक की शादी हाल ही में बेतिया के लाल बाजार निवासी ऋचा शांडिल्य से हुई थी. गुरुवार को दोंगा की रस्म पूरी करने के बाद दोनों गोरखपुर जा रहे थे. वहां से उन्हें दिल्ली के लिए बस पकड़नी थी. इसी बीच मंगलपुर पुल के पास यह घटना हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में बेतिया पुलिस ने उसे पकड़ लिया. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है