थावे में हिरासत में लिये गये चार युवक, कोर्ट में हुई पेशी

थावे. स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के लछवार जोगी बाबा के पास से चार युवकों को हिरासत में लिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 15, 2026 7:32 PM

थावे. स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के लछवार जोगी बाबा के पास से चार युवकों को हिरासत में लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवकों की पहचान लछवार गांव निवासी सोनू कुमार, मुन्ना सहनी, मधु सहनी तथा ऊपरछंटा गांव निवासी प्रभुनाथ राम के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों युवकों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. आवश्यक पूछताछ के बाद सभी आरोपितों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस के अनुसार गश्ती के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गयी. गश्ती अभियान में पुलिस बल के अन्य जवान भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है