मकर संक्रांति पर बरौली विधायक ने दिया भोज

गोपालगंज. मकर संक्रांति के अवसर पर बरौली विधायक एवं सचेतक श्री मंजीत कुमार सिंह ने अपने देवापुर स्थित आवास पर बरौली विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए भोज का आयोजन किया.

By Sanjay Kumar Abhay | January 15, 2026 6:54 PM

गोपालगंज. मकर संक्रांति के अवसर पर बरौली विधायक एवं सचेतक श्री मंजीत कुमार सिंह ने अपने देवापुर स्थित आवास पर बरौली विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए भोज का आयोजन किया. आमजन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को विधायक मंजीत कुमार सिंह ने स्वयं भोजन परोसा और सभी की आत्मीयता से खातिरदारी की. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया. इस मौके पर पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय एवं विधायक मंजीत कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को आगामी 20 जनवरी को बरौली में आयोजित समृद्धि यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर उनके स्वागत एवं अभिनंदन के लिए आमंत्रित किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रवक्ता अभय पांडेय, हरकेश सिंह, नगर परिषद बरौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद, भाजपा नेता चित्राल प्रसाद, मुकुन सिंह, दीपक द्विवेदी, बाबू अंशु प्रताप सिंह, बरौली-मांझा जदयू प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है