कटेया में बिजली चोरी व बकाया वसूली को लेकर विशेष अभियान, 14 पर प्राथमिकी
कटेया. कटेया थाना क्षेत्र की करकटहा एवं गौरा पंचायत में बिजली विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर विद्युत ऊर्जा चोरी और बकाया राशि वसूली के मामले में 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
कटेया. कटेया थाना क्षेत्र की करकटहा एवं गौरा पंचायत में बिजली विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर विद्युत ऊर्जा चोरी और बकाया राशि वसूली के मामले में 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह कार्रवाई बिजली विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों एवं अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे लगातार अभियान के तहत की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शीर्ष मुख्यालय के निर्देश पर कटेया जेइ पप्पू कुमार पुष्पम के नेतृत्व में विभागीय टीम ने करकटहा एवं गौरा पंचायत में सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान कई उपभोक्ताओं के यहां अनियमितता पायी गयी, जिसके बाद संबंधित उपभोक्ताओं के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. करकटहा पंचायत के राजापुर गांव निवासी नगीता कुंवर पर 11,643 रुपये, कन्हैया यादव पर 5,822 रुपये, समोगर गांव निवासी पप्पू बारी पर 16,734 रुपये, सतन यादव पर 6,821 रुपये तथा नितेश यादव पर 18,219 रुपये का बकाया राशि निर्धारित की गयी है. वहीं गौरा पंचायत के मानपुर गांव निवासी उपेंद्र गुप्ता पर 4,864 रुपये, प्रह्लाद यादव पर 15,544 रुपये, पहवारी यादव पर 28,227 रुपये, लक्ष्मी चौरसिया पर 7,123 रुपये, महंथ यादव पर 22,240 रुपये, त्रिलोकी यादव पर 17,426 रुपये, रामसागर शर्मा पर 22,317 रुपये, शेषनाथ शर्मा पर 2,568 रुपये तथा प्रभावती देवी पर 37,478 रुपये की राशि को लेकर मामला दर्ज किया गया है. कटेया पुलिस ने बिजली विभाग के आवेदन के आधार पर सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
