सोना नदी से अज्ञात महिला का सड़ा हुआ शव बरामद

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के दुबे बतरहां टोला गंगासागर गांव के समीप सोना नदी से बुधवार की देर शाम पुलिस ने एक अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया.

By Sanjay Kumar Abhay | January 15, 2026 7:17 PM

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के दुबे बतरहां टोला गंगासागर गांव के समीप सोना नदी से बुधवार की देर शाम पुलिस ने एक अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया. शव नदी के पानी में उपलाता हुआ मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि शव पूरी तरह सड़-गल चुका था और अधिकांशतः भाग कंकाल में परिवर्तित हो गया था. इससे प्रथम दृष्टया शव काफी पुराना प्रतीत होता है. घटनास्थल पर प्रणव कुमार राय के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम भी पहुंची और आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर जांच के लिए साथ ले गयी. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं फोरेंसिक जांच के बाद ही महिला की मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है