बनारस फिजियो कॉन्क्लेव में भोरे के डॉ आदित्य सिंह को मिला सम्मान
भोरे. यूपी के वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में बनारस फिजियो कॉन्क्लेव 2026 का भव्य आयोजन किया गया.
भोरे. यूपी के वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में बनारस फिजियो कॉन्क्लेव 2026 का भव्य आयोजन किया गया. इस नेशनल फिजियोथेरेपी कॉन्फ्रेंस में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भोरे के लाल डॉ आदित्य सिंह को करियर प्रोग्रेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया. डॉ आदित्य मूल रूप से भोरे के बसदेवा उत्तर टोला निवासी जवाहर लाल सिंह के पुत्र हैं. वर्तमान में वह भोरे स्थित मोती महल में अपनी क्लिनिक संचालित कर रहे हैं और फिजियोथेरेपी के माध्यम से क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शामिल हुए. उन्होंने अपने संबोधन में आधुनिक चिकित्सा में फिजियोथेरेपी के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला. वाराणसी फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस गरिमामयी समारोह में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने डॉ आदित्य को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ आदित्य ने आयोजन समिति के डॉ पंकज कुमार सिंह, डॉ अमितेश कुमार गिरि और डॉ मयंक सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया. डॉ आदित्य को मिली इस उपलब्धि पर भोरे के स्थानीय लोगों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
