माधोपुर में बाइक के धक्के से पुजारी की मौत, मचा कोहराम
माधोपुर थाना क्षेत्र के नेउरी नहर के समीप रविवार को एक अनियंत्रित बाइक के धक्के से साइकल सवार पुजारी की मौत हो गयी.
गोपालगंज. माधोपुर थाना क्षेत्र की नेउरी नहर के समीप रविवार को एक अनियंत्रित बाइक के धक्के से साइकल सवार पुजारी की मौत हो गयी. घटना के बार परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार माधोपुर थाने के बेलसंड गांव के निवासी वीरेंद्र तिवारी प्रतिदिन की तरह रविवार को पूजा-पाठ करने के लिए साइकिल से बेलसंड गांव में जा रहे थे. इसी बीच नेवारी नहर के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बुलेट बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे साइकिल सवार पुजारी सड़क पर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गये, वहीं स्थानीय लोगों ने बुलेट चालक को पकड़ने के बाद घायल पुजारी को तत्काल स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. माधोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में एक पुजारी की मौत हुई है. पुलिस मौके से बाइक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
