फुलवरिया में पॉक्सो एक्ट में फरार आरोपित के घर पुलिस ने की कुर्की
फुलवरिया थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश परकार्रवाई करते हुए एक फरार आरोपित के घर की कुर्की-जब्ती की है.
फुलवरिया. फुलवरिया थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए एक फरार आरोपित के घर की कुर्की-जब्ती की है. थानाध्यक्ष जयहिन्द यादव नेबताया कि वर्ष 2019 में दर्ज एक मामले में वीर बहादुर सिंह उर्फ विजय सिंह नामक व्यक्ति पर पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर आरोप लगाये गये थे. आरोपित फरार चल रहा था और उसकी तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत थी. आरोपित फुलवरिया थाना क्षेत्र के शुक्रवलिया गांव निवासी स्व. शिवबचन सिंह का पुत्र है. आरोपित की गिरफ्तारी में बार-बार विफलता के चलते कोर्ट ने उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती का आदेश जारी किया था. आदेश मिलते ही फुलवरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आरोपित के पैतृक आवास पर कुर्की की कार्रवाई की. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपित की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
