पशु टीकाकरण के लिए वैक्सीनेटरों को दी गयी किट
बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल में गुरुवार को पशु टीकाकरण अभियान से जुड़े कर्मियों के बीच किट का वितरण किया गया.
बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल में गुरुवार को पशु टीकाकरण अभियान से जुड़े कर्मियों के बीच किट का वितरण किया गया. किट का वितरण पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने किया. दो मई से प्रखंड क्षेत्र में चल रहे पशु टीकाकरण अभियान से जुड़े कर्मियों के बीच अब तक किट का वितरण नहीं किया गया था. बुधवार को किट उपलब्ध होने के बाद गुरुवार को उसका वितरण किया गया. पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण अभियान में इस बार 17 टीमें लगायी गयी हैं. प्रत्येक गांव में डोर-टू-डोर वैक्सीनेटर पशुओं का टीकाकरण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह अभियान 20 मई तक चलाया जायेगा. पहली बार पशु टीकाकरण अभियान में महिला वैक्सीनेटरों को भी शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 28,455 मवेशियों का टीकाकरण किया जायेगा. गर्मी एवं बरसात के दिनों में मवेशियों में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव को लेकर पशुपालन विभाग की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर अभियान की समीक्षा की जा रही है. गुरुवार को वितरित की गयी किट में बैग, रजिस्टर, पेन सहित अन्य सामग्रियां शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
