चंदा के बहाने साधु के वेश में आये उचक्कों ने शिक्षिका से उड़ाये लाखों रुपये के जेवर
बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के हकाम गांव में धर्म और आस्था को ढाल बनाकर ठगी की एक घटना सामने आयी है.
बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के हकाम गांव में धर्म और आस्था को ढाल बनाकर ठगी की एक घटना सामने आयी है. साधु-संत के वेश में पहुंचे ठगों ने गणपति पूजा के नाम पर चंदा मांगने का बहाना बनाकर एक रिटायर्ड शिक्षिका से लाखों रुपये मूल्य के जेवरात दिनदहाड़े झपट लिये और फरार हो गये. यह घटना सोमवार को महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हकाम गांव में हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. पीड़िता की पहचान गांव निवासी पारसनाथ सिंह की पत्नी एवं सेवानिवृत्त शिक्षिका मुन्नी देवी के रूप में हुई है. बताया गया कि सोमवार को दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक साधु-संत के वेश में उनके घर पहुंचे. खुद को कौरी कामख्या का सिद्ध संत बताकर उन्होंने पहले जलपान किया और फिर गणपति पूजा के लिए चंदा मांगने लगे. बातचीत के दौरान दो युवक घर के बाहर बैठे रहे, जबकि दो अन्य अंदर जाकर परिवार से बातचीत करने लगे. आरोप है कि ठगों ने पीड़िता और परिजनों को बातों के जाल में फंसाते हुए उनके भूत, वर्तमान और भविष्य से जुड़ी बातें बतायीं. इसके बाद तंत्र-मंत्र और काला जादू से हर तरह की बाधा दूर करने का दावा किया. इसी बहाने उन्होंने घर में रखे लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण अपने कब्जे में ले लिये और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार ने महम्मदपुर थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
