मीरगंज में युवा महोत्सव पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन
हथुआ. मीरगंज नगर के प्राचीन औघड़दानी मंदिर धर्मशाला के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर युवा महोत्सव सह कवि सम्मेलन का आयोजन यूथ इंडिया के द्वारा किया गया.
हथुआ. मीरगंज नगर के प्राचीन औघड़दानी मंदिर धर्मशाला के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर युवा महोत्सव सह कवि सम्मेलन का आयोजन यूथ इंडिया के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख चिकित्सा डॉ राकेश प्रसाद एवं नगर अध्यक्ष अनीता केसरी, पूर्व नगर अध्यक्ष मोहिता कुमारी, पूर्व नगर अध्यक्ष पूजा सोनी, शिक्षिका निर्मला कुमारी, नगर भाजपा महिला अध्यक्ष पुष्पा केसरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि डॉ राकेश प्रसाद ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. इसके बाद वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छोटी-छोटी बच्ची जेनी गुप्ता, ऐश्वर्या गुप्ता, प्रीति कुमारी आराध्या कुमारी, परी कुमारी और सानवी कुमारी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में लोग देर रात तक काव्य पाठ का आनंद उठते रहे. उसके बाद नगर के उन युवाओं एवं स्वयंसेवी संगठनों को उनके असाधारण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. इनमें बैडमिंटन खिलाड़ी 13 वर्षीय युवराज केसरी, कृषि के क्षेत्र में आधुनिक खेती के लिए निखिल गुप्ता, पर्यावरण के क्षेत्र में डॉक्टर सत्य प्रकाश, गौ सेवा के क्षेत्र में औघड़दानी गौ सेवा समिति को एवं रक्तदान के क्षेत्र में असाधारण कार्य के लिए औघड़दानी रक्तदान समिति को सम्मानित किया गया. इसके बाद कवि सम्मेलन में नोएडा उत्तर प्रदेश के अपूर्व गौरव व संजय मिश्रा संजय ने अपने काव्य पाठ से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं सर्वेश तिवारी श्रीमुख ने अपने वीर रस की कविताओं से दर्शकों को आनंदित कर दिया. मंच का संचालन सरोज कुमार रिंकू ने किया. धन्यवाद ज्ञापन यूथ इंडिया के फाउंडर अभिनव राज ने दिया. मौके पर ज्योति भूषण, राजेश गुप्ता, सोनू सोनी, प्रकाश गुप्ता, चंदन गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष धनंजय यादव, डॉ राजीव रंजन, डॉ संजय कुमार, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ मोहम्मद महताब, डॉ सोहराब आलम, अरुण केसरी, मैनेजर सोनी,केसरी कुमार,धर्मेंद्र शाही, जितेंद्र केसरी, रवि शंकर केसरी, अदालत हुसैन, रविंद्र केसरी, हर्षवर्धन प्रकाश आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
