नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने महिला को मारी टक्कर, हालत गंभीर
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक गोसाई टोला के समीप मंगलवार को नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहे चालक ने सड़क पार कर रही एक महिला को जोरदार धक्का मार दिया.
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक गोसाई टोला के समीप मंगलवार को नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहे चालक ने सड़क पार कर रही एक महिला को जोरदार धक्का मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे बाद में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल महिला नगर थाने के कौशल्या चौक के निवासी बालिस्टर पंडित की पत्नी गुड़िया देवी बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, गुड़िया देवी शहर से आरना जाने के दौरान गोसाई टोला के पास सड़क पर थीं, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक रुस्तम अली को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
