बिजली की समस्या को लेकर हर सोमवार को लगेगा शिविर

विजयीपुर. “सबका सम्मान, जीवन आसान” कार्यक्रम के तहत विजयीपुर प्रखंड में बिजली से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विद्युत उपकेंद्र पर साप्ताहिक शिविर आयोजित किये जायेंगे.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 13, 2026 7:49 PM

विजयीपुर. “सबका सम्मान, जीवन आसान” कार्यक्रम के तहत विजयीपुर प्रखंड में बिजली से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विद्युत उपकेंद्र पर साप्ताहिक शिविर आयोजित किये जायेंगे. यह शिविर 19 जनवरी से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12.30 से दो बजे तक तथा शुक्रवार की शाम तीन बजे से 4:30 बजे तक लगाये जायेंगे. शिविर में बिजली बिल सुधार, नया कनेक्शन तथा विभाग से संबंधित अन्य समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित निष्पादन किया जायेगा. जेइ अमित कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की गयी है, ताकि उपभोक्ताओं को समय पर राहत मिल सके. वहीं कंपनी की इस पहल से उपभोक्ताओं में खुशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है