12 लाख रुपये की विदेशी शराब के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार, पिकअप जब्त
गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 927 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 927 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 27 स्थित भठवां मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान की गयी. पुलिस ने मौके से एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया है, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर ले जायी जा रही थी. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सीवान जिले के बालापुर गांव के हसमुद्दीन मियां गांव के निवासी सोहराब आलम पिकअप चालक और दूसरा थावे थाने के मिरलीपुर गांव के निवासी इनायत हुसैन के पुत्र निसारूल हक के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 12 लाख रुपये बतायी जा रही है, जिसे अवैध रूप से बाजार में खपाने की योजना थी. बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्कर लगातार नये-नये तरीकों से अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. कुचायकोट पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
