थावे. जम्मू-कश्मीर के डोडा में 22 जनवरी को ड्यूटी पर जाते समय हुए हादसे में 10 जवानों के शहीद होने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी है. वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए थावे में कर्तव्य डिफेंस एकेडमी की ओर से शोक रैली निकालकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. रैली के दौरान शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया और उनके बलिदान को याद किया गया. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार, केशव साह, चंदन पुरी, अंकित कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में देश के वीर सपूतों को नमन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
