Gopalganj News : शॉपिंग मॉल के बाहर बाइकसवार अपराधियों की फायरिंग से लोगों में दहशत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं तस्वीरें
Gopalganj News : शहर में गुरुवार की रात नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मुहल्ले में स्थित एक शॉपिंग मॉल के बाहर अचानक हुई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गयी.
गोपालगंज. शहर में गुरुवार की रात नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मुहल्ले में स्थित एक शॉपिंग मॉल के बाहर अचानक हुई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गयी. बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मॉल के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं और फरार हो गये. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. फायरिंग की यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, जिससे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जमीन विवाद के मामले में हुई वारदात
घटना के संबंध में शॉप संचालक कमरेआजम उर्फ सोनू, जो सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के फाजिल टोला के रहने वाले हैं, ने बताया कि इस हमले के पीछे पुराने जमीन विवाद की रंजिश है. उनके अनुसार, गांव में जमीन को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा था और केस खत्म करने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी वजह से यह जानलेवा हमला किया गया. कमरेआजम ने कहा, “मैं अपनी दुकान पर बैठा था, तभी दो बाइक सवार आये और अचानक गोलियां चला दीं. मैं किसी तरह जान बचाकर भागा. अगर मैं कुछ सेकेंड देर करता, तो आज जिंदा नहीं होता.”
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही अपराधियों की पहचान
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
