सास-बहू से मारपीट व चोरी का आरोप, पांच पर प्राथमिकी दर्ज
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में सास-बहू के साथ मारपीट और चोरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के आवेदन पर थाने में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में सास-बहू के साथ मारपीट और चोरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के आवेदन पर थाने में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में राजदेव पंडित की पत्नी मालती देवी ने आरोप लगाया है कि उनके ही गांव के छोटेलाल प्रजापति सहित पांच लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. बीच-बचाव करने आयी उनकी बहू के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की तथा इस दौरान बहू का मंगलसूत्र छीन लिया गया. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ दिनों बाद आरोपितों ने पुनः उनके साथ मारपीट की. घटना के बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर आवेदन दिया. पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
