पुलिस ने फाइनेंस कंपनी से गबन के आरोपित को किया गिरफ्तार

भोरे. भोरे थाना पुलिस ने एक फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी और गबन के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.

By Sanjay Kumar Abhay | December 24, 2025 6:56 PM

भोरे. भोरे थाना पुलिस ने एक फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी और गबन के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति पर फाइनेंस कंपनी के 6.7 लाख रुपये गबन करने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी उसराहा गांव निवासी घनश्याम यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया. फाइनेंस कंपनी की ओर से इस मामले में वर्ष 2024 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले की जांच के क्रम में पुलिस को आरोपित की संलिप्तता के पुख्ता साक्ष्य मिले, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गयी. इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है