श्रीपुर में बाइक से विदेशी शराब की तस्करी करते एक गिरफ्तार

फुलवरिया. श्रीपुर थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 24, 2025 7:46 PM

फुलवरिया. श्रीपुर थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बाइक से विदेशी शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के हाथीखाल तीनमोहनी के पास की गयी. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से बिहार में अवैध रूप से शराब लायी जा रही है. सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम का गठन कर हाथीखाल तीनमोहनी के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में आ रहे एक बाइक सवार को रोका गया. तलाशी के क्रम में बाइक में विशेष रूप से बनाया गया तहखाना पाया गया, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी गयी थी. पुलिस ने मौके से कुल 14.4 लीटर विदेशी शराब बरामद की. गिरफ्तार तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के चौरा खास थाना क्षेत्र अंतर्गत मटिहनिया नदवा गांव निवासी हरकेश भगत के पुत्र कृष भगत के रूप में की गयी है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है