सिधवलिया में विधायक मिथिलेश तिवारी ने स्वास्थ्य संस्थानों का किया निरीक्षण
सिधवलिया. बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने सिधवलिया प्रखंड कार्यालय, झंझवा ट्रॉमा सेंटर एवं सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.
सिधवलिया. बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने सिधवलिया प्रखंड कार्यालय, झंझवा ट्रॉमा सेंटर एवं सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में विधायक ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सीय उपकरणों की स्थिति, चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ग्रामीण और जरूरतमंद लोगों को समय पर बेहतर इलाज मिलना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मिथिलेश तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये. निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने भी विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. विधायक ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
