थावे में ट्रक व बाइक की टक्कर में फाइनेंस कंपनी का कर्मी घायल
थावे. थावे थाना क्षेत्र के थावे बस स्टैंड पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने–सामने टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
थावे. थावे थाना क्षेत्र के थावे बस स्टैंड पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने–सामने टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान अर्जुन मगही के रूप में हुई है, जो चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी में वाहन लोन से जुड़ा कार्य करता है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही थावे पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति जानकारी के अनुसार अर्जुन मगही अपनी बाइक से मीरगंज की ओर से थावे की तरफ आ रहा था. इसी दौरान उसी दिशा से आ रहे एक ट्रक से बस स्टैंड के पास उसकी बाइक की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आयीं. हादसे के बाद ट्रक चालक ने मानवीय पहल दिखाते हुए घायल युवक को उठाया और तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने दुर्घटनास्थल से ट्रक और बाइक दोनों को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
