Gopalganj News : बेटे से तंग आकर जमीन की रजिस्ट्री करने पहुंचे बुजुर्ग पिता को बहू ने कॉलर पकड़कर पीटा, रजिस्ट्री रोकी

Gopalganj News : गोपालगंज की रजिस्ट्री कचहरी में मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जिसमें एक महिला ने अपने ससुर की पिटाई कर दी.

By GURUDUTT NATH | March 25, 2025 10:54 PM

गोपालगंज. गोपालगंज की रजिस्ट्री कचहरी में मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जिसमें एक महिला ने अपने ससुर की पिटाई कर दी. यह विवाद जमीन की रजिस्ट्री को लेकर था. वहीं ससुर-बहू के बीच हुए झगड़े का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव का है, जहां राधा सिंह नामक बुजुर्ग अपने छोटे बेटे सोनू सिंह के शराब पीने और नशे की आदत से तंग आकर बड़े बेटे भोला सिंह के साथ जमीन की रजिस्ट्री कराने रजिस्ट्री कचहरी आये थे.

छोटे बेटे के शराब पीने की आदत से त्रस्त थे पिता

राधा सिंह का आरोप था कि उनके छोटे बेटे सोनू सिंह का शराब पीने और नशे की आदत उनके परिवार के लिए मुश्किलें पैदा कर रही थी. एक माह में चार जगह जमीन की रजिस्ट्री कर दी. इससे परेशान होकर उन्होंने बड़े बेटे भोला सिंह के साथ मिलकर जमीन की रजिस्ट्री करने का निर्णय लिया. लेकिन जैसे ही छोटे बेटे सोनू सिंह और उसकी पत्नी जूली देवी को इस बात का पता चला, वे दोनों रजिस्ट्री कचहरी पहुंचे. यहां उन्होंने ससुर राधा सिंह का कॉलर पकड़कर जमीन की रजिस्ट्री को रोकने की कोशिश की, जिससे स्थिति बिगड़ गयी.

किसी ने नहीं दी लिखित शिकायत

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर मामले की जांच शुरू की. इस घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे मामले की गंभीरता और भी बढ़ गयी है. इस घटना ने रजिस्ट्री कचहरी में हो रहे जमीन के विवादों को और भी सुर्खियों में ला दिया है, और अब पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. बहू ने ससुर पर बड़े बेटे को संपत्ति रजिस्ट्री करने का आरोप लगाया. वहीं, नगर थाने की पुलिस का कहना है कि ससुर व बहू के बीच आपस का विवाद था. किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है